हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, चार दिन तक होगी बारिश-बर्फबारी!
लांग में न्यूनतम तापमान - 3.6, मनाली में - 0.4, शिमला के कुफरी में 2.1 डिग्री दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम पारा 5.4 डिकेग्री रहा.
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू होने वाला है. चार दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
दरअसल, मौसम विभाग शिमला ने छह दिसंबर से 9 दिसंबर तक सूबे में फिर बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई है. एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है.
हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बता दें कि चार और 5 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. इसके बाद छह दिसंबर से मौसम खराब हो सकता है. प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. सूबे में रातें ठंडी हो गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 6 दिसंबर को किन्नौर और लाहौल समेत कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. आठ और नौ दिसंबर को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा में मौसम रुख बदलेगा. उधर, इससे पहले, सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा. हालांकि, धूप खिलने के बावजूद शीतलहर के चलते तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा.
ये रहा सूबे का तापमान
सोमवार को सबसे अधिक तापमान ऊना में 25.2 डिग्री, कांगड़ा में 21.5 डिग्री, हमीरपुर में 20.8, बिलासपुर में 20.6, कुल्लू के भुंतर में 20.1 डिग्री, सोलन में 20.0, मंडी के सुंदरनगर में 19.9 डिग्री, सिरमौर के नाहन में 19.6, चंबा में 18.5, कांगड़ा के धर्मशाला में 17.4, शिमला में 15.2, किन्नौर के कल्पा में 14.0, चंबा के डलहौजी में 10.4 और लाहौल स्पीति के केलांग में 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ.
उधर, केलांग में न्यूनतम तापमान - 3.6, मनाली में - 0.4, शिमला के कुफरी में 2.1 डिग्री दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री रहा.
लांग में न्यूनतम तापमान - 3.6, मनाली में - 0.4, शिमला के कुफरी में 2.1 डिग्री दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम पारा 5.4 डिकेग्री रहा.
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू होने वाला है. चार दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
दरअसल, मौसम विभाग शिमला ने छह दिसंबर से 9 दिसंबर तक सूबे में फिर बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई है. एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है.
हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बता दें कि चार और 5 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. इसके बाद छह दिसंबर से मौसम खराब हो सकता है. प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. सूबे में रातें ठंडी हो गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 6 दिसंबर को किन्नौर और लाहौल समेत कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. आठ और नौ दिसंबर को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा में मौसम रुख बदलेगा. उधर, इससे पहले, सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा. हालांकि, धूप खिलने के बावजूद शीतलहर के चलते तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा.
ये रहा सूबे का तापमान
सोमवार को सबसे अधिक तापमान ऊना में 25.2 डिग्री, कांगड़ा में 21.5 डिग्री, हमीरपुर में 20.8, बिलासपुर में 20.6, कुल्लू के भुंतर में 20.1 डिग्री, सोलन में 20.0, मंडी के सुंदरनगर में 19.9 डिग्री, सिरमौर के नाहन में 19.6, चंबा में 18.5, कांगड़ा के धर्मशाला में 17.4, शिमला में 15.2, किन्नौर के कल्पा में 14.0, चंबा के डलहौजी में 10.4 और लाहौल स्पीति के केलांग में 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ.
उधर, केलांग में न्यूनतम तापमान - 3.6, मनाली में - 0.4, शिमला के कुफरी में 2.1 डिग्री दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री रहा.
No comments:
Post a Comment
your comment reply 30 minute