बहुत दुख के साथ ये खबर दी मिली है के आज सुबह लगभग 4.30 बजे
रोहड़ू से दिल्ली जा रही बस न
HP10A 9673
समालखा के पास किसी प्राइवेट ट्रक के साथ दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है।
ज्ञात सूत्रों से पता चल रहा है कि परिचालक श्री जगदीश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और चालक श्री राज सिंह गाड़ी में डैश बोर्ड में फसा हुआ है जिससे बाहर निकलने की कोशश कर रहे हैं।
दिल्ली में तैनात इंस्पेक्टर श्री अनिल को मौके पर भेज दिया है।
हिमाचल प्रदेश
BREAKING: HRTC की बस 500 मीटर खाई में गिरी, 4 की मौत की आशंका
HIMACHAL PRADESH |
BREAKING: HRTC की बस 500 मीटर खाई में गिरी, 4 की मौत की आशंका
एचआरटीसी की नालागढ़ से जय नगर (सोलन) जा रही थी. इस दौरान करोट जामली के पास हादसे का शिकार हो गई.
हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. बिलासपुर के करोट-जामली के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) खाई में गिर गई है. आंशका जताई जा रही है कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 25 सवार घायल हैं.
हालांकि, अभी तक मौत और घायल की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. अंधेरा होने की वजह से बस तक पहुंचने और घायलों को निकालने में काफी परेशान हो हो रही है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार साढ़ सात बजे के करीब यह हादसा हुआ है. एचआरटीसी की नालागढ़ से जय नगर (सोलन) जा रही थी. इस दौरान करोट जामली के पास हादसे का शिकार हो गई.
बिलासपुर में प्राथमिक सूचना मिलते प्रशासनिक अधिकारियों सहित राहत बचाव कर्मियों का दल घटना स्थल के लिए रवाना हुआ है. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव कर्मियों को घायल यात्रियों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है.
मृतकों और घायलों के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. अंधेरे और रास्ता न होने के कारण यात्रियों को निकालने मेँ परेशानी हो रही है. संभावना है कि 25 से ज्यादा यात्री गम्भीर रूप से घायल है.
Soo sad
ReplyDeleteSo
ReplyDelete